Adani का LIC कनेक्शन, 5 साल में LIC ने Adani में डाले 74 हज़ार करोड़ I Gautam Adani I NDTV | Ravish

  • 2 years ago
"देश की सबसे बड़ी पब्लिक सेक्टर यूनिट LIC और देश की सबसे तेजी से बढ़ती
प्राइवेट कंपनी अडानी ग्रुप की नजदीकियां बढ़ती जा रही है. मीडिया
रिपोर्ट्स के अनुसार LIC अडानी समूह में जमकर निवेश कर रहा है.. क्या है
पूरा मामला ये आपको बताते है

गौतम अडानी का अडानी ग्रुप तेजी से आगे बढ़ता जा रहा है. अडानी एशिया के
सबसे अमीर व्यक्ति भी बन गए है. अडानी की लंबी उड़ान को देखते हुए देश की
सबसे बड़ी PSU LIC ने भी अपना निवेश बढ़ा दिया है. LIC ने अडानी ग्रुप में
अपना निवेश चार गुना बढ़ा दिया है. सितंबर 2020 के बाद से केवल आठ
तिमाहियों में हुआ है. स्टॉक एक्सचेंज में अडानी समूह की कंपनियों की
फाइलिंग से पता चला कि सात कंपनियों में एलआईसी की हिस्सेदारी का कुल
मूल्य आज की तारीख में 74,142 करोड़ रुपये है। यह अडानी समूह के कुल
बाजार मूल्य 18.98 लाख करोड़ रुपये का 3.9 फीसदी है।

#Adani #LIC #RavishKumarNDTV #GautamAdani #RavishKumar #Shares #Stock #Sharemarket #StockMarket #LifeInsurance #HWNews

Recommended